दूदू।उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत बोराज सरपंच सुरेन्द्र सिंह मीणा के दिशा निर्देश मैं प्रकृति के सौंदर्य श्रंगार के प्रतीक बेजुबान पक्षी गर्मियों के मौसम में बहुत से पक्षी बिना दाने और पानी के अभाव में दम तोड़ देते हैं इस बात को ध्यान में रखते हुए बीएलओ भीवराम एवं सत्यनारायण , गोवर्धन ,रामस्वरूप , विकास लखेरा,किशन सिंह भाटी सहित के ग्रुप के सहयोग से बाजार ,सार्वजनिक स्थानों व मैन बस स्टेंड 45 परिंडे लगाए और दाना पानी की उचित व्यवस्था के लिए संकल्प लिया। सरपंच मीणा ने लोगों से आग्रह किया कि आप भी अपने घर की छत पर दाना एवं वृक्षों में पिरन्डे लागाने का संकल्प लें जिससे हम इनके लिए सहारा बन सके।