चाकसू @लॉकडाउन के बीच दुनिया को अलविदा कह गए देश के दिग्गज फिल्म कलाकार ऋषि कपूर की यादें जयपुर से नजदीक चाकसू तहसील से भी जुड़ी हैं। इस अपनी सदी के महानायक कलाकार के निधन से चाकसू में भी उनके फैंस को आघात लगा है।
वर्ष 1991 में बंजारन फिल्म की शूटिंग के लिए ऋषि कपूर व श्री देवी चाकसू के सीतला में आए थे। इस दौरान ऋषि कपूर ने ये जीवन जितनी बार मीले हर बार मुझे तेरा प्यार मिले गाने को शूट किया था। इस दौरान ऋषि कपूर की शूटिंग के दौरान शूटिंग देखने के लिए फैंस की भीड़ उमड़ पड़ी थी। वही
बंजारन में उनके किरदार से प्रभावित होकर चाकसू में सैकड़ों लोग उनके फैन बन गए थे। लेकिन अब ऋषि कपूर के निधन की खबर सुनकर व्यथित हुए लोगो ने कहा कि वे उनके अभिनय से इतने प्रभावितहुए थे। ऋषि कपूर की दर्जनों फिल्में कई बार देखी। लोगो का कहना हैं की देश ने एक महान अदाकार खो दिया। बतौर बाल कलाकर उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की। वह फिल्म 'मेरा नाम जोकर' में नज़र आए थे
गौरतलब है की ऋषि कपुर की बंजारन फ़िल्म का कुछ सीन चाकसू में स्थित सीतला माता के यहाँ लिया गया था ये फ़िल्म यह बंजारन फ़िल्म 8 नवम्बर 1991 में सिनेमाघरों में प्रदर्शित की गई थी। जिसकी लोगो ने खूब प्रसंशा की थी वही बताते चले बतौर लीड एक्टर बॉबी ऋषि कपूर की पहली फ़िल्म थी। इस फ़िल्म को राज कपूर ने निर्देशित किया था। जिसके लिए उन्हें 1974 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार मिला। वहीं, साल 2008 में ऋषि कपूर को फिल्म फेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से भी नवाजा गया।
चाकसू से भी जुड़ी है अभिनेता ऋषि कपूर की यादें ----- वर्ष 1991 में चाकसू आए थे ऋषि कपूर ---- ये जीवन जितनी बार मिले हर बार मुझे तेरा प्यार मिले गाने की हुई थी शूटिंग