जयपुर का लाल कोरोना वारियर्स फार्मासिस्ट चाकसू मे  दे रहे हैं अपनी सेवाएं

चाकसू @ वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण  के बीच डॉक्टर भगवान बन कर सामने आ रहे हैं ।डॉक्टर  व फार्मासिस्ट  अपना घर-परिवार छोड़कर अपनी जान की परवाह किए बिना कोरोना मरीजों के इलाज में दिन-रात अपनी सेवाएं दे रहे हैं ।इनके परिजन भी उनका साथ देकर इनका हौसला बढ़ाने के साथ कोरोना संक्रमितो  का उपचार करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। लॉक  डाउन के चलते जहां  लोग घरों में कैद है  और पूरे विश्व को इस महामारी  हिला  कर रख दिया है ।कई लोगों को इस बीमारी ने आगोश में लेकर काल का ग्रास  बना दिया है। हर कोई स्वयं अपने और परिवार को लेकर चिंतित है कहीं उनके परिवार इसकी चपेट में नहीं आ जाए और इसके बचाव को लेकर राजस्थान सरकार भारत सरकार के द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन कर रहे हैं और इसी कोरोनावायरस माहमारी  से  अपने देशवासियों को बचाने के लिए सरकार अलग अलग तरीके से पूर्ण प्रयास कर रही है ।इसी बीच जयपुर के रहने वाले फार्मासिट  ओमप्रकाश मीणा जो चाकसू के राजकीय सेटेलाइट चिकित्सालय मे फार्मासिट के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे है अस्पताल मे डीडीसी दवा काउंटर पर दवा लेनेआये  मरीजों  को  फार्मासिस्ट ओमप्रकाश मीणा के द्वारा समझाया जाता है की 10 वर्ष से कम व 60 साल से अधिक आयु के लोगो के अलावा गर्भवती महिलाओ को घर में रहने का आग्रह किया जाता है।लॉकडाउन एडवाइजरी के तहत नियमित रुप से बार बार हाथ धोना,सेनेटाईजर का उपयोग व परस्पर एक दूसरे से पर्याप्त दूरी बनाए रखने को कहा जा रहा है।स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा सभी को सावधान किया जा रहा है कि किसी भी बाहरी व्यक्ति के आने की सूचना विभाग को तुरंत दे।सावधानी रखना ही महामारी से  बचाव है।खुशी की बात यह रही कि चाकसू मे  एक भी व्यक्ति कोरोना पोजिटिव नही निकला।



      फार्मासिस्ट  के पद पर राजकीय चिकित्सालय में कार्यरत है। यह पिछले 2 महीने से लगातार अपनी सेवाएं मुख्यमंत्री निशुल्क दवा वितरण केंद्र पर कोरोना वायरस के संक्रमित  हो  सकते  है पर मरीजों के बीच रहकर लगातार अपनी सेवाएं दे रहे हैं ।अस्पताल में आए सभी मरीजों को दवा काउंटर पर दवा लेने के बाद राजस्थान सरकार द्वारा दिये गये पम्पलेट  कोरोनावायरस का पर्चा देकर समझा रहे हैं घर से बाहर निकलो तो मुंह पर मास्क लगाकर ही निकले।