फागी। कोरोना महामारी के चलते पूरे देश में लॉक डाउन लगा हुआ है । सम्पूर्ण देश घरों में बंद है। लेकिन कोरोना से संक्रमण की परवाह किए बिना जनता की सेवा करने वाले कोरोना योद्धाओं को आदर्श पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से प्रमाण पत्र भेंट कर नवाजा गया। फागी तहसील मुख्यालय पर आदर्श पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन राष्ट्रीय सचिव मुकेश शर्मा के नेतृत्व में महामण्डलेश्वर सिद्धेश्वरी गुरू मां, कोषाध्यक्ष जगदीश कुमार, प्रदेश सचिव शोभा राजावत, तहसीलदार शिवन्या गुप्ता ने पत्रकार राधेश्याम हरितवाल के साथ अन्य योद्धाओं को भी सम्मान पत्र भेंट कर सम्मान किया और हौसला बढ़ाया । साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। आदर्श पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव मुकेश शर्मा ने कहा कि खतरनाक वायरस से लोगों को बचाने के लिए अधिकारी और मिडिया कर्मी बराबर सेवा में लगे हुए हैं। विभिन्न गांव में मरीजों की जानकारी हासिल करने के अलावा कमजोर व असहाय लोगों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण लगातार कर रहे हैं । कार्य के प्रति सचेत होकर जिम्मेदारियों का निर्वहन कर कोरोना योद्धाओं ने यह साबित कर दिया है कि हम हर विपरीत परिस्थितियों में समाज के साथ हैं। इसके साथ युवा हिमांशु जैन को भी प्रशस्ति पत्र दिया।
कोरोना योद्धाओं का बढ़ाया हौसला, पत्रकार को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित किया