कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान

बगरू।कोरोना वायरस जैसी महामारी में जयपुर दूदू बगरु सीमा पर बगरु रावान की सीमा पर बनी चैक पोस्ट पर दिन-रात सेवाएं दे रहे पुलिस के जवानों व मीडियाकर्मियों का सम्मान किया गया। समाजसेवी श्योजीराम फंगाल ने बगरू व दूदू थाने के दिन रात ड्यूटी पर तैनात रहकर सेवाएं दे रहे पुलिस जवानों का माला व दुपटटा ओढ़ाकर सम्मान किया गया तथा कोरोना योद्धाओं की हौंसला अफजाई की। इस दौरान शिक्षक कन्हैया लाल शर्मा, भैरू राम लंबोरिया, मदन चलावरिया, नरशी पंवार, रामरतन सैन आदि मौजूद रहे।